धनबाद: उपायुक्त संदीप सिंह (DC Sandeep Singh) की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स (Mining task force) की समीक्षा बैठक न्यू टाउन हॉल (New Town Hall) में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोयले के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के रोकथाम व कोयले के अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज (FIR) करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
नियमित रूप से छापेमारी
उपायुक्त ने BCCL के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे नियमित रूप से औचक पेट्रोलिंग करें।
कोयला चोरी की एफआईआर दर्ज करते समय BCCL प्रबंधन से संलिप्त व्यक्ति या व्यक्तियों का नाम, वाहन मालिक का नाम सहित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। नियमित रूप से छापेमारी, जब्ती, कोयला चोरी में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी जारी रखें।
बैठक के दौरान BCCL, CISF या आउटसोर्सिंग कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने की घटना पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही ऐसी हरकत करने वालों की विशेष सूची तैयार करने तथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
कुछ क्षेत्रों में निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती
BCCL के निदेशक तकनीकी ने बताया कि कोयला चोरी को रोकने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। विभिन्न क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जाती है।
1200 CCTV और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी प्रयोग किया जा रहा है। माइन्स के प्रवेश एवं निकासी पर CISF की निगरानी रहती है।
कुछ क्षेत्रों में निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है। पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में गार्ड को ड्रेस भी उपलब्ध कराया है।
केवल व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगी गाड़ियों को प्रवेश करने की अनुमति
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोयला परिवहन में लगे हर वाहन में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम है।
इससे मार्ग विचलित होने पर या उसके साथ छेड़छाड़ करने पर तुरंत इसकी जानकारी प्रबंधन को प्राप्त हो जाती है। माइंस में केवल व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगी गाड़ियों को प्रवेश करने की अनुमति है।
FIR दर्ज करने का निर्देश दिया
ग्रामीण SP रेष्मा रमेशन ने अंचल स्तर पर नियमित रूप से बैठक करने, कोयला चोरी की शिकायत मिलने पर उसे प्राप्त करने और शिकायत में किसी प्रकार की त्रुटि मिलने पर उसमें आवश्यक सुधार करने के लिए मार्गदर्शन देकर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया।
बैठक में सीआईएसएफ के DIG विनय काजला, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर, DSP मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय, ईसीएल व सीआइएसएफ के पदाधिकारी सहित सभी अंचल के अंचल अधिकारी, BCCL एरिया जीएम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।