धनबाद : तोपचांची के संत थॉमस स्कूल के हॉस्टल की छत से गिरकर वार्डेन की बच्ची घायल हुई

News Alert
1 Min Read

धनबाद : जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित संत थॉमस स्कूल के हॉस्टल (St. Thomas School Hostel) के दूसरे तल्ले से गिरकर एक चार साल की बच्ची घायल हो गयी।

आनन-फानन में परिजन उसे SNMMCH अस्पताल ले गए, मगर बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शहर के निजी अस्पताल (Private hospital) में रेफर कर दिया गया जहां बच्ची का इलाज जारी है।

निवेदिता अपनी मां के साथ सोई हुई थी

घटना के संबंध में संत थॉमस के अकाउंटेंट प्रदीप कुमार (Accountant Pradeep Kumar) ने बताया कि घायल बच्ची निवेदिता स्कूल के हॉस्टल के वार्डेन की बेटी है। वार्डेन अपनी दो बेटियों के साथ हॉस्टल में ही दूसरी मंजिल पर रहती है।

Nivedita (निवेदिता) अपनी मां के साथ सोई हुई थी। नींद से जागने के बाद वार्डेन ने देखा कि निवेदिता बिस्तर पर नहीं है, जिसके बाद वह ऊपर से झांककर देखी तो नीचे उसकी बेटी गिरी हुई थी। प्रबंधन के मुताबिक जख्मी बच्ची (Injured girl) के पिता शहर से बाहर रहते हैं।

Share This Article