धोनी ने वर्तमान IPL के बाद संन्यास लेने का दिया संकेत, चेन्नई को 4 बार…

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाया है, धोनी इन दिनों घुटने की चोट से जूझ रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची/नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) के महारथी, कैप्टन कूल और चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इस बार के IPL के बाद संन्यास लेने का संकेत दे दिया है।

माही इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को वे पहले ही अलविदा कह चुके हैं। मतलब साफ है कि अब धोनी पूर्ण रूप से क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे।

धोनी ने वर्तमान IPL के बाद संन्यास लेने का दिया संकेत, चेन्नई को 4 बार…-Dhoni indicated to retire after the current IPL, Chennai 4 times…

‘करियर के आखिरी चरण का लुत्फ उठाना जरूरी’

IPL के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाफ मिली जीत के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले से भविष्य के बारे में बातचीत करते हुए धोनी ने कहा, सब कुछ बोला और किया जा चुका है।

चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ हैदराबाद के फील्डिंग कोच और स्काउट हेमांग बदानी (Hemang Badani) भी धोनी की बात सुन रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

धोनी ने वर्तमान IPL के बाद संन्यास लेने का दिया संकेत, चेन्नई को 4 बार…-Dhoni indicated to retire after the current IPL, Chennai 4 times…

चेन्नई को 4 बार बनाया चैंपियन

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन (Champion) बनाया है। धोनी इन दिनों घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। वह मैच के दौरान असहज दिख चुके हैं।

धोनी ने वर्तमान IPL के बाद संन्यास लेने का दिया संकेत, चेन्नई को 4 बार…-Dhoni indicated to retire after the current IPL, Chennai 4 times…

हैदराबाद के खिलाफ उनके खेलने की संभावना भी कम थी, लेकिन उन्होंने मैच खेला। धोनी के फिटनेस को लेकर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा, उन्होंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है। अगर उनको लगता है कि वह चोट के कारण योगदान नहीं दे पाएंगे, तो वह खुद बाहर हो जाएंगे।

Share This Article