धनबाद: भाजपा विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में 300 आदिवासियों के अवैध खदान (Illegal Mining) में दबकर हुई मौत मामले को उठाया था, इसलिए मेरे ऊपर कार्रवाई हुई।
दरअसल बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो कोर्ट में पेशी के लिए आये थे। वे प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) के तहत अदालत में पेश हुए थे। अदालत से बाहर आने के बाद उन्होंने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
ढुल्लू महतो ने कहा…
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोयला चोरी, लोहा चोरी, अपराधी, डकैती, बैंक लूट होती है, लेकिन इस मामले पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होती।
BJP विधायक ने कहा कि जनता का आवाज उठाने के कारण ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) पर झूठा मुकदमा किया गया है।