गिरिडीह में गैस सिलेंडर से झुलसे दिव्यांग युवक की मौत

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: Nagar Police Station (नगर थाना क्षेत्र) के गार्डेना गली में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) में लगी आग से झुलसे दिव्यांग युवक कोडरमा जिले के सतगावां निवासी रंजीत अग्रवाल की मौत (Giridih Divyang Death) हो गई।

इलाज के दौरान उसकी मौत

बताया गया कि रंजीत ओर उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग हैं। बीती रात रंजीत ने दूध गर्म करने के लिए गैस चालू किया था।

इसी बीच गैस (Gas) में आग लग गयी और वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इलाज (Injured) के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी।

Share This Article