पिंपल होने पर भूलकर भी न करें ये गलती, इन टिप्स को करें Follow, मिलेगा छुटकारा

News Aroma Media
4 Min Read

Pimple Tips : लड़कियां अक्सर अपने चेहरे (Face) पर आने वाले पिंपल (Pimples) को लेकर काफी परेशान रहती है।

हालांकि यह हम सभी जानते हैं कि पिंपल को पूरी तरह से रोका तो नहीं जा सकता लेकिन इन्हें कम जरूर किया जा सकता है। अक्सर लड़कियां पिंपल से परेशान होकर किसी पिन या नाखून (Nails) की सहायता से फोड़ देती है।

लेकिन पिंपल को फोड़ना एक बहुत बड़ी गलती होती है भूलकर भी कभी पिंपल को छोड़ना नहीं चाहिए। पिंपल्स को बार-बार हाथ लगाने या फिर इसे फोड़ने से उस जगह पर डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) हो सकते हैं।

क्या आप इन्हें बिना हाथ लगाएं दूर करना चाहते हैं, तो आपको इन कारगर ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) को फॉलो करना चाहिए।

Pimple Tips

- Advertisement -
sikkim-ad

Face को करें वॉश

चेहरे पर अगर पिंपल हो रखे हैं, तो आपको फेस को हर समय क्लीन रखना चाहिए।

Pimple Tips

स्किन टाइप के हिसाब से किसी भी एक फेस वॉश (Face wash) का चुनाव करें। दिन में कम से कम तीन बार अपने चेहरे को अवश्य धोएं।

दालचीनी का नुस्खा

चेहरे पर हुए पिंपल को फोड़ना तो दूर गलती से हाथ भी नहीं लगाना चाहिए। अगर आप देसी तरीके से इसका इलाज करना चाहते हैं, तो दालचीनी (Cinnamon) का पाउडर लें।

Pimple Tips

इसमें थोड़ा शहद (Honey) मिलाएं और इसे कॉटन से पिंपल पर लगाएं। इस तरीके को रात में ट्राई करें।

शहद की लें मदद

शहद (Honey) में एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) और एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) तत्व होते हैं।

Pimple Tips

इसी कारण इसे पिंपल के इलाज में बेस्ट माना जाता है। रात में सोने से पहले थोड़ा सा शहद पिंपल पर लगाएं और इसके सूखने पर वॉश कर लें।

हल्दी का नुस्खा

ये एक देसी दवा है, जिसके एंटीबैक्टीरियल गुण आसानी से मुहांसों (Pimples) को खत्म कर सकते हैं।

Pimple Tips

आपको शहद में हल्दी पाउडर मिलाना है और पिंपल पर लगाना है। इस तरीके को तब तक आजमाएं, जब तक पिंपल खत्म न हो जाए।

इन बातों का भी रखें ध्यान

. अगर आप बार-बार चेहरे पर हाथ लगाती है तो अपनी इस आदत को छोड़ दें। इसके अलावा हाथ धोकर ही चेहरा छुएं।

. ड्राई स्किन पर पिंपल्स जल्दी सूखने व उसपर पपड़ी जमने लगती है। ऐसी स्थिति में पिंपल्स को छिलने की गलती ना करें।

. पिंपल्स की समस्या होने पर प्रभावित जगह पर कैमिकल प्रोडक्ट्स लगाने से बचें। इसके अलावा माइल्ड स्क्रब ही यूज करें। स्क्रब को धीरे व हल्के हाथों से ही चेहरे पर लगाएं। टॉवल को भी चेहरे पर रगड़ने की जगह पर हल्के से इस्तेमाल करें।

. कई महिलाओं का मानना है कि फेशियल स्टीम लेने से गाल के मुंहासे ठीक होने में मदद मिलती है। मगर ऐसा सोचना गलत है। असल में, इससे स्किन पोर्स बड़े हो जाते हैं। इसके कारण स्किन पर अधिक ऑयल जमा होने लगता है। मगर आप स्टीम लेना ही चाहते हैं तो इसे 15 से 20 दिनों के बीच लें। साथ ही 2 मिनट से ज्यादा स्टीम लेने से बचें।

. गालों पर रातभर कुछ भी ना लगाएं। इसकी जगह पर सोने से पहले पानी से चेहरा धोकर उसे टॉवल या कॉटन के कपड़े से टैप करते हुए सुखाएं।

. कोई होममेड पैक भी 10 मिनट से ज्यादा ना लगाएं।

Disclamer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी है। यह जानकारी किसी भी प्रोफेशनल विशेषज्ञ द्वारा नहीं दी गई है। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए किसी Doctor से अवश्य संपर्क करें।

Share This Article