दुमका में साइबर अपराधियों ने शिक्षक के खाते से निकाले 30 हजार

News Alert

दुमका: KYC के नाम पर साइबर अपराधियों (Cyber Criminals Dumka) ने शिक्षक Ujjwal Thakur को करीब 30 हजार का चूना लगा दिया। गुरुवार की देर शाम शिक्षक ने मसलिया पुलिस को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।

पुलिस को दिए आवेदन में -लाखीबाद निवासी शिक्षक ने बताया कि वे गम्हरिया विद्यालय (Gamharia School) में पढ़ाते हैं। तीन दिन पहले एक अनजान नंबर से फोन आया।

कहा कि बैंक खाते की अतिरिक्त राशि की कटौती रोकना है तो KYC जमा कराएं। साइबर अपराधी ने इसके लिए Anydesk App खोलने को कहा ।

शिक्षक ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की

शिक्षक ने APP खोलने के बाद दिख रही संख्या को बता दिया। इसके बाद मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से दो बाहर में कुल 29, 959 रुपये की निकासी कर ली गई है।

बैंक प्रबंधक (Bank Manager) से मिले तो पता चला कि खाता से उपरोक्त राशि की निकासी की गई है। शिक्षक ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है।