दुमका: वाहन चोर गिरोह (Vehicle Thieves Gang) के पांच सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने डंगालपाड़ा से एक और शिकारीपाड़ा से चोरी की चार बाइक को बरामद किया है। सोमवार को सभी को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों मानस दास और विक्रांत कुमार उर्फ राहुल शहर के डंगालपाड़ा, अकरम खान, प्रहलाल मल्लाह और राजकुमार मल्लाह शहर के खिजुरिया का रहने वाला है।
मानस पहले भी मोबाइल चोरी (Mobile Theft) के आरोप में जेल जा चुका है। बाकी का भी आपराधिक रिकार्ड है। जबकि गिरोह के फरार आठ सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
सोमवार को नगर थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी (SDPO Noor Mustafa Ansari) एवं इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था।
आरोपित बाइक का कागज नहीं दिखा सका
SP ने चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक टीम तैयार की। सबसे पहले डंगालपाड़ा के शिव मंदिर के समीप रहने वाले मानस दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उसके घर से एक बाइक बरामद हुई। आरोपित बाइक का कागज नहीं दिखा सका। बताया कि बाइक को साथियों के साथ मिलकर एक माह पहले SBI के सामने से उड़ाई थी।
उसकी निशानदेही पर शिकारीपाड़ा के सोनाढाव निवासी इरफान अंसारी के घर दबिश डाली। घर से चोरी की दो बाइक मिली, लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगा। इसके बाद इसी गांव के मुर्शीद अंसारी (Murshid Ansari) के यहां दबिश देकर एक और बाइक को बरामद किया गया।