मवेशी व्यवसायी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख लूट भागे अपराधी

News Desk
2 Min Read

 Criminals looted 1.5 lakh rupees from a cattle in Dumka: जिले के मसलिया थानांतर्गत (Masalia Police Station) आश्रम मोड व बेदिया के बीच चकोलिया पुल के समीप सोमवार की सुबह

दिनदहाड़े हथियार के बल पर मवेशी व्यवसायी से लाखों रुपए लूट कर अपराधी फरार हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करीब 12 से 14 अपराधियों ने तीन मवेशी

व्यवसायी को रोककर पहले मारपीट किया और फिर हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपए, दो मोबाइल सहित अन्य सामान लूट कर भाग गए।

पिस्तौल दिखाकर लूट लिए लाखों रुपए

मवेशी व्यवसायी लियाकत खान के मुताबिक वह अपने Bike से अपने बेटे सलीम खान व बमुडिया निवासी के साथ बमुडिया से पलाजोरी हटिया जा रहा था। इसी बीच में चाकुलिया पुल के समीप 12 से 14 अपराधी डंडे और हथियार के साथ चार चक्का व बाइक से पहुंचा।

तीनों के साथ मारपीट शुरू की। बेटा सलीम के साथ ज्यादा मारपीट किया। लियाकत खान के मुताबिक उसे जंगल में ले जाकर मुंह में अपराधी द्वारा पिस्टल तान दिया गया और करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट लिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article