रांची: प्रदेश के दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में गुरुवार रात एक बार फिर एक प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी (Lover Murder)।
उसे गंभीर अवस्था में RIMS लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। वह 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी। यह जानकारी रिम्स के PRO Rajeev Ranjan ने दी।
उल्लेखनीय है कि आरोपित राजेश कुमार राउत ने शादी से इनकार करने पर नानी के साथ सो रही मारुति कुमारी (19) (Maruti kumari Murder) पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
युवती को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, (Phulo Jhano Medical College Hospital) दुमका में भर्ती कराया गया।
मजिस्ट्रेट ने अस्पताल में मारुति का बयान दर्ज किया। डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया था।
23 अगस्त को अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी
मारुति भालकी गांव में मामा के घर में रहकर ग्रेजुएशन (Graduation) की तैयारी कर रही थी। आरोपित पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ का रहने वाला है। युवती के मौसेरे भाई मुकेश ने उससे उसकी जान पहचान कराई थी। राजेश से उसकी 2021 में मुलाकात हुई थी।
इससे पहले 23 अगस्त को दुमका के जरुवाडीह की अंकिता (Ankita) पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी।
रांची के रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई थी। इस मामले में दो आरोपितों शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।