ED ने फिर समन जारी कर IAS छवि रंजन को 24 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया, अधिक समय देने से…

उन्हें इससे ज्यादा समय देने से ED ने साफ इनकार कर दिया है, अपने वकील के माध्यम से उन्होंने अधिक समय लेने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: आर्मी जमीन घोटाला मामले (Army Land Scam Case) में रांची के पूर्व DC IAS छवि रंजन (IAS Chhavi Ranjan) को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने फिर से समन जारी कर 24 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

उन्हें इससे ज्यादा समय देने से ED ने साफ इनकार कर दिया है। अपने वकील के माध्यम से उन्होंने अधिक समय लेने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

यह तीसरा समन भेजा गया है

बता दे कि शुक्रवार को दिन में 11 बजे ही छवि रंजन को एजेंसी के रांची जोनल ऑफिस (Ranchi Zonal Office) में उपस्थित होना था, लेकिन उन्होंने गुरुवार रात ही दो हफ्ते का वक्त मांग लिया। शुक्रवार को छवि रंजन के वकील अभिषेक गुप्ता ED कार्यालय पहुंचे थे।

उन्होंने ED को बताया कि छवि रंजन 18 अप्रैल से एक मई तक पितृत्व अवकाश पर हैं। ऐसे में एजेंसी ने अधिक वक्त नहीं देने की बात कहते हुए शुक्रवार की शाम चार बजे तक हाजिर होने का निर्देश दिया।

एजेंसी की तरफ से 24 अप्रैल को छवि रंजन को तलब किया गया

इस दौरान दूसरा समन भी छवि रंजन को जारी किया गया, लेकिन दोबारा उनके अधिवक्ता (Advocate) ने ED कार्यालय को स्थिति की जानकारी दी। रविवार के बाद उन्हें बुलाने के बारे में बताया।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED सूत्रों के मुताबिक, वकील के आश्वासन के बाद एजेंसी (Agency) की तरफ से 24 अप्रैल को छवि रंजन को तलब किया गया है। सोमवार को दिन में 11 बजे उन्हें ED के समक्ष हाजिर होने के लिए तीसरा समन भेजा गया है।

Share This Article