रांची: सेना की जमीन और अन्य भूमि घोटाले (Other Land Scams) में गिरफ्तार रांची (Ranchi) के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) छह दिन तक पूछताछ करेगी।
कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी। झारखंड के भारतीय प्राशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारी छवि रंजन को शनिवार को Video Conference के माध्यम से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कोर्ट ने IAS रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
इस दौरान ED ने पूछताछ के लिए न्यायालय से छवि रंजन का दस दिन का रिमांड मांगा। न्यायालय ने छह दिन के रिमांड की इजाजत दे दी।
इससे पहले शुक्रवार को छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को गिरफ्तार करने के बाद रांची सिविल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। कोर्ट ने IAS रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
ED के अधिकारियों ने 10 घंटे तक पूछताछ की
उल्लेखनीय है कि छवि रंजन गुरुवार को पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंचे थे। ED के अधिकारियों ने उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की।
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।