रांची: भारतीय सेना (Indian Army) की जमीन बेचने के मामले में ED ने व्यवसायी और न्यूक्लियस मॉल (Nucleus Mall) के मालिक विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) से पूछताछ की है।
अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ED ने विष्णु अग्रवाल के अलावा, दो वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों से भी पूछताछ की है।
रांची में इंडियन आर्मी के कई कैंप
रांची (Ranchi) में भारतीय सेना के स्वामित्व वाली और उसके नियंत्रण वाली भूमि के बड़े टुकड़ों की बिक्री और खरीद के संबंध में पूछताछ की। रांची में Indian Army के कई कैंप है।
पिछले कुछ वर्षों में सेना के जमीन के एक बड़े हिस्से पर कथित रूप से कब्जा कर उसे धोखे से बेच दिया गया। ED ने विष्णु अग्रवाल से पूछा कि उन्होंने सिरमटोली चौक स्थित प्रमुख भूमि का एक हिस्सा कैसे खरीदा।
ED ने प्रमुख राजस्व अधिकारियों से की पूछताछ
इसके अलावा ED ने प्रमुख राजस्व अधिकारियों से भी पूछताछ की। उन्होंने उक्त भूमि की बिक्री और खरीद को सत्यापित और निष्पादित किया था।
फरवरी 2018 में विष्णु अग्रवाल ने महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष (Sanjay Kumar Ghosh) से 3.75 एकड़ जमीन खरीदी थी और इसके बदले 24.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
यह जमीन सिरमटोली चौक (Sirmtoli Chowk) स्थित एक प्रमुख भूमि है और यह भूमि भारतीय सेना के कब्जे में है।
बाद में विष्णु अग्रवाल ने जमीन की रजिस्ट्री (Land Registry) के आधार पर जमीन के मालिकाना हक का दावा किया। विष्णु अग्रवाल मूल रूप से पश्चिम बंगाल के झालदा के मूल निवासी हैं।