नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को तलब किया

Central Desk
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए 21 जुलाई को तलब किया है।

इससे पहले वह जांच में शामिल नहीं हो सकी थी, क्योंकि वह अस्वस्थ थीं।

ED के सूत्रों ने कहा कि उनसे वही सवाल पूछे जाएंगे जो राहुल गांधी से उनकी पांच दिवसीय पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।

23 जून को होने वाली उसकी पूछताछ को उनके अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया क्योंकि वह अस्वस्थ थीं।

ED सूत्रों ने कहा…

ED सूत्रों ने कहा, हमें यंग इंडिया और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के बीच सौदे में उनकी भूमिका के बारे में पूछना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि स्वर्गीय मोतीलाल वोरा इन सभी मामलों को देख रहे हैं। यंग इंडिया में वोरा की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जबकि राहुल और सोनिया के पास 76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

ED के अनुसार, पूरे सौदे में गांधी परिवार प्रमुख लाभार्थी हैं। इससे पहले पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से ED पूछताछ कर चुकी है।

जब से वोरा का निधन (death of vora) हुआ है तब से संदेह की सुई गांधी परिवार की ओर इशारा कर रही है।

Share This Article