रांची: Pankaj Mishra (पंकज मिश्रा) के फोन से बात करने के मामले में शनिवार को ED की दो सदस्यीय टीम RIMS पहुंची। टीम रिम्स से तीन महीने का CCTV फुटेज अपने साथ ले गई।
RIMS में लगे CCTV के फुटेज तीन महीने तक सुरक्षित रहते हैं। ED की टीम CCTV फुटेज को खंगाल रही है।
खासकर पूजा सिंघल और पंकज मिश्रा (Pooja Singhal and Pankaj Mishra) के कमरे के बाहर लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।
पेइंग वार्ड क्षेत्र के CCTV फुटेज उपलब्ध कराने को कहा था
उल्लेखनीय है कि ED ने शुक्रवार को रिम्स प्रशासन से पेइंग वार्ड क्षेत्र के CCTV फुटेज उपलब्ध कराने को कहा था, जहां पंकज मिश्रा इलाजरत हैं।
ED उन लोगों का पता लगाना चाहता है, जो Paying Ward (पेइंग वार्ड) में अनाधिकृत्त तरीके से पंकज मिश्रा से मिले थे।