असम में भूस्खलन और बाढ़ से आठ की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

गुवाहाटी: असम (Assam) में शनिवार को भी बारिश का कहर जारी रहा। बारिश के चलते आई बाढ़ से राज्य का लगभग 90 प्रतिशत इलाका तबाह हो गया।

भारी बारिश (Rain) के कारण हुए भूस्खलन में राज्य में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाढ़ में 5 लोगों की मौत हो गई।

बारपेटा, दारंग, हैलाकांडी, करीमगंज और सोनितपुर जिलों से मौत होने की सूचना मिली है। राज्य के पांच जिलों से 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

4,296 गांव बुरी तरह प्रभावित

होजई जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। इस हादसे में 3 बच्चे लापता हो गए। वहीं 21 अन्य को बचा लिया गया।

प्रबंधन प्राधिकरण (management authority) की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 32 जिलों में 4,296 गांव है। इन गांवों की आबादी तकरीबन 30,99,762 है, जो पिछले 24 घंटों में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो रहे है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article