Big decision of Shinde government: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री Eknash Shinde के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
राज्य सरकार ने गाय को राज्यमाता का दर्जा दे दिया है। यह आदेश महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने जारी कर दिया है। बता दें कि आज महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है।
यह फैसला जारी करते हुए कहा गया कि वैदिक काल से भारतीय संस्कृति में देशी गाय की स्थिति, मानव आहार में देशी गाय के दूध की उपयोगिता, आयुर्वेद चिकित्सा, पंचगव्य उपचार पद्धति तथा जैविक कृषि प्रणालियों में देशी गाय के गोबर एवं गोमूत्र के महत्वपूर्ण स्थान को ध्यान में रखते हुए देशी गायों को अब से राज्यमाता गोमाता घोषित करने की मंजूरी दी गई है।
दो दिन पहले श्वष्ट की टीम ने किया था दौरा
बता दें कि चुनाव आयोग की टीम 28 सितंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थी।
दो दिवसीय दौरे के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने कई राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक कीं। चुनाव आयोग (Election Commission) ने बताया कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले चुनाव कराना होगा, क्योंकि नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा कार्यकाल खत्म हो रहा है।