खूंटी में शादी समारोह से लौट रहे व्यक्ति को हाथी ने मार डाला

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: रनिया के इटम में हाथी ने 50 वर्षीय लुदवा सिंह को कुचल कर मार डाला। घटना मंगलवार देर रात 11 बजे की है। बुधवार को जंगल में उसका शव (Dead body) मिला।

लुदवा के परिजनों ने बताया कि वह बेलसिया गढ़ से जराकेल गांव में शादी समारोह (Wedding ceremony) में शामिल होने ईटम गांव गया था।

आश्रितों को तीन लाख 85 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा

घर लौटते वक्त रास्ते में हाथी ने कुचल कर मार डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मामले की जानकारी मिलने पर कर्रा के वनपाल शषि भूषण सहाय, वनरक्षी संजय साहू और नितेश कुमार केशरी बुधवार को ईटम गांव (Eatam Village) पहंचे और मृतक की पत्नी शोभवती देवी को दाह संस्कार के लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।

बताया गया सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक के आश्रितों को तीन लाख 85 हजार रुपये का मुआवजा मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article