बोकारो: जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। हालांकि, नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
बोकारो SP चंदन कुमार झा (Chandan Kumar Jha) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाए जाने के दौरान CRPF 26वीं बटालियन के जवान सर्च अभियान चला रहे थे।
इसी दौरान डाकासाड़म गांव के समीप जंगल में CRPF को निकट आता देख नक्सलियों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में नक्सली (Naxalite) भाग खड़े हुए। CRPF अधिकारियों में कमलेन्द्र प्रताप सिंह और नारायण वलाई थे।