सरायकेला: उत्पाद विभाग (Product Department) ने चांडिल व कपाली थाना (Chandil & Kapali Police Station) क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चला कर 130 लीटर अवैध शराब (Illicit Liquor) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि कपाली के डोबो व पारडीह के आसपास अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली थी।
चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई
जिसके बाद सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई।
छापामारी के दौरान सहदेव महतो पांडे ढाबा डोबो, शाहबुद्दीन काली मंदिर के समीप कपाली,अनवर अंसारी काली मंदिर के समीप कपाली, गोपाल हांसदा तामोलिया को गिरफ्तार किया गया।
वहीं कई लोग मौके से फरार होने में सफल रहे हैं। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।