कोडरमा: जिला व्यवहार न्यायालय परिसर (Civil Court Complex) में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया
। इसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार तिवारी (Virendra Kumar Tiwari) सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में दस बेंच के माध्यम से कुल 6258 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमें 449 लंबित वाद तथा Pre-Litigation के 5635 मामले शामिल थे। विभिन्न विभागों से कुल 16 करोड़ 01 लाख 91 हजार 821 रुपये राजस्व की वसूली की गई।
मौके पर बैंकों के अधिकारी सहित पक्षकार मौजूद थे
इस मौके पर प्रफहण न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय (Judge Family Court) सैयद सलीम फातमी, DDC ऋतुराज, जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह, जिला जज तृतीय तरुण कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, सचिव मनीष सिंह, प्राधिकार सचिव अभिषेक प्रसाद, मुंसिफ दानिश नवाज़, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जूही कुमारी, प्रशांत कुमार वर्मा, एलडीएम अजय राणा, स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक वन विभाग, उत्पाद विभाग, बिजली विभाग के पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी और न्यायालय कर्मियों (Officer-Employees and Court Personnel) सहित पक्षकार मौजूद थे।