रांची: लौह पुरुष Sardaar Wallabh Bhai Patel (सरदार वल्लभ भाई पटेल) की जयंती 31 अक्टूबर को रांची रेल मंडल (Railway Divison) के पांच स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगेगी।
इनमें रांची (Ranchi), हटिया (Hatia), मुरी (Muri), लोहरदगा (Lohardaga) एवं रामगढ़ रेलवे स्टेशन (Ramgarh Railway Station) शामिल हैं।
“सरदार पटेल – एकीकरण के वास्तुकार” शीर्षक
सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardaar Wallabh Bhai Patel ) की जीवनी एवं देश के लिए उनके योगदान को दर्शाने के लिए “सरदार पटेल – एकीकरण के वास्तुकार” शीर्षक (Title) के तहत प्रदर्शनी (Exhibition) का आयोजन होगा। इस प्रदर्शनी के जरिए यात्रियों (Passengers) एवं लोगों को सरदार पटेल की दूरदर्शी सोच, उनकी जीवनी एवं देश के निर्माण के लिए किए गए महान कार्यों के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।