काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में रविवार सुबह एक जबरदस्त विस्फोट (Explosion) हुआ है, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं।
हालांकि हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। देश के आंतरिक मंत्रालय (Ministry) के प्रवक्ता अब्दुल नफी (Abdul Nafi) ताकर ने ये जानकारी दी।
प्रवक्ता ने रविवार को समाचार एजेंसी (News Agency) सिन्हुआ को बताया, आज सुबह एक सैन्य हवाईअड्डे (Military Airport) के गेट के बाहर एक विस्फोट हुआ और दुर्भाग्य से हमारे कुछ नागरिक मारे गए और घायल हुए।
अधिक जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।