पलामू में दो व्यवसायियों से मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हैदरनगर बाजार के दो व्यवसायियों के दरवाजे पर पत्र टांग कर रंगदारी (Extortion) की मांग की है। साथ ही रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

इसके विरोध में हैदरनगर के व्यवसायियों ने गुरुवार सुबह से ही प्रतिष्ठानों को बंद रखा। इसके अलावा जपला-हैदरनगर-मोहम्मदगंज (Japla-Hydernagar-Mohammedganj) मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।

इससे यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा (Ajit Kumar Munda) दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

 

TAGGED:
Share This Article