फैक्ट चेक ज़ुबैर ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, उत्तर प्रदेश में दर्ज 6 FIR को रद्द करने की मांग

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: फैक्ट चेक से जुड़ी वेबसाइट आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर (Mohammed Zubair) ने उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दर्ज छह एफआईआर को खारिज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

ज़ुबैर ने इन छह मामलों की जांच के लिए उप्र सरकार की ओर से गठित एसआईटी की संवैधानिकता को भी चुनौती दी है।

27 जून को दिल्ली पुलिस ने किया था जुबैर को गिरफ्तार

उप्र सरकार ने 12 जुलाई को विभिन्न जिलों में दर्ज FIR की जांच के लिए SIT का गठन किया था।

जुबैर के खिलाफ उप्र के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद में एक-एक और हाथरस में दो एफआईआर दर्ज की गई है। जुबैर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

उसके बाद जुबैर को उप्र पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के मामले में हिरासत में लिया गया था। सीतापुर वाली एफआईआर में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अंतरिम जमानत दे रखी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article