गिरिडीह में किसान के घर में लगी आग, एक लाख का नुकसान

पंचायत के मुखिया गुरुसहाय रविदास व पंसस बेबी देवी ने भुक्तभोगी परिवार को जिला प्रशासन से सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया

News Desk
1 Min Read

गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ पंचायत (Serua Panchayat) के चेरवा गांव (Cherwa Village) में मंगलवार को शॉट सर्किट (Shot Circuit) से किसान चुरमन महतो के घर में आग लग जाने के कारण करीब एक लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

भुक्तभोगी किसान (Suffering Farmer) के अनुसार जले सामानों में कपड़े, अनाज, जेवरात समेत अन्य वस्तुएं शामिल है। घटना के वक्त भुक्तभोगी घर में ही थे।

आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पंचायत के मुखिया गुरुसहाय रविदास व पंसस बेबी देवी ने भुक्तभोगी परिवार को जिला प्रशासन से सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है

Share This Article