रामगढ़: रामगढ़ जिले (Ramgarh District) के भुरकुंडा OP (Bhurkunda OP) क्षेत्र में बिरसा चौक पर एक Mobile के गोदाम (Mobile Warehouse) में सोमवार को अचानक आग लग गई।
इस आग लगी में लाखों रुपए की Property जलकर राख हो गई। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि दुर्गा मोबाइल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लगी होगी।
गोदाम में लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक पार्ट्स रखे हुए
गोदाम में लाखों रुपए के Electric Parts रखे हुए थे। अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विशाल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों द्वारा बहुत ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस भीषण आग में गोदाम में रखें कूलर, Fridge , जनरेटर इत्यादि कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए हैं। दुकान के मालिक दुर्गा ने बताया कि कितना का नुकसान हुआ है इसका आंकलन लगा पाना मुश्किल है।