रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स के मारुति हाउस में लगी आग

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च कॉम्प्लेक्स (Church Complex) स्थित मारुति हाउस में शुक्रवार को अचानक आग (Fire) लग गयी।

अगलगी की घटना के बाद आस-पास अफरातफरी मच गयी। हालांकि अगलगी में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

घटन की सूचना मिलते ही लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड (Fire Brigade) ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स के मारुति हाउस में लगी आग -Fire broke out at Maruti House in Ranchi's church complex

खिलौना दुकान मे लग गयी आग

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दो दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स के मारुति हाउस में लगी आग -Fire broke out at Maruti House in Ranchi's church complex

उन्होंने बताया कि नुकसान के बारे में अबतक कोई लिखित जानकारी नहीं दी गयी है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी इस कॉम्प्लेक्स में स्थित एक खिलौना दुकान (Toy Store) मे आग लग गयी थी।

TAGGED:
Share This Article