रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च कॉम्प्लेक्स (Church Complex) स्थित मारुति हाउस में शुक्रवार को अचानक आग (Fire) लग गयी।
अगलगी की घटना के बाद आस-पास अफरातफरी मच गयी। हालांकि अगलगी में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।
घटन की सूचना मिलते ही लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड (Fire Brigade) ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खिलौना दुकान मे लग गयी आग
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दो दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नुकसान के बारे में अबतक कोई लिखित जानकारी नहीं दी गयी है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी इस कॉम्प्लेक्स में स्थित एक खिलौना दुकान (Toy Store) मे आग लग गयी थी।