Weather Update : India में बढ़ते तापमान (Rising Temperature) ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। तेज धूप और गर्म हवा (Hot Sun and Wind) से न सिर्फ इंसान, बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं। सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों के चेहरे झुलसाने लगी है।
जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग (Weather Department) ने देश के कई राज्यों में Lu चलने की आशंका जताई है।
कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान
लगातार कुछ दिनों से ज्यादातर प्रदेशों (Most Territories) में गर्म हवाएं चल रही हैं। कुछ राज्यों में तो तापमान 40 डिग्री सेल्सिलस के पार चला गया है और ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से आग बरस रही हो।
अप्रैल महीने में ही जून (June) वाली गर्मी के साथ कड़ी धूप और गर्म हवा के झोंकों ने लोगों को आने वाले दिनों के लिए अलर्ट कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश (Rain) का अनुमान भी जताया है।
दिल्ली में बारिश से मिलेगी राहत
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले कई दिनों से पारा चढ़ा हुआ था। सूरज की किरणें चेहरे झुलसा रही थीं, लेकिन 19 अप्रैल को दिल्ली का मौसम (Delhi’s Climate) सुहाना दिखाई दिया है। तापमान में कमी आने के साथ वातावरण में ठंडक आ गई है और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
दिल्ली में बुधवार (19 अप्रैल) को बारिश होने के साथ-साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। दिल्ली-NCR में भारी बारिश और हवा (Heavy Rain and Wind) के साथ आंधी भी चल सकती है जिससे लोगों के उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और Rajasthan के कुछ हिस्सों में भी गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।
उत्तरी भारत के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान
आईएमडी के मुताबिक उत्तरी भारत के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा या बर्फबारी, गरज, बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है।
इसके अलावा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, जम्मू (Jammu), कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने के साथ-साथ बिजली चमक सकती है।
वहीं हरियाणा (Hariyana), चंडीगढ़, मध्य प्रदेश ,राजस्थान और गोवा में गर्मी का कहर जारी है और लू चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ प्रमुख शहरों जैसे मुंबई (Mumbai) और इसके उपनगरों में फिलहाल उमस भरी गर्मी रहेगी। वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहेगा।