हजारीबाग: चौपारण के एक अखबार के पत्रकार शशि शेखर (Journalist Shashi Shekhar) को लक्ष्य कर अपराधियों ने गोलीबारी (Firing) की। जानकारी के मुताबिक, शशि शेखर घटना से कुछ देर पहले ही घर आये थे।
इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार लोग वहां आये और 7 राउंड फायरिंग कर भाग गये।
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच
SP Manoj Ratan चोथे ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है। इस घटना में जो भी शामिल है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
SP ने कहा कि इस इलाके में PLFI संगठन के होने का कोई इनपुट नहीं है। हो सकता है कि किसी अपराधी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया हो और दहशत फैलाने के लिए पोस्टर चिपकाया हो। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।