जमशेदपुर: Dhalbhumghar (धालभुमगढ़) थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 18 से मौदाशोली जाने वाली सड़क पर रांची के कारोबारी शेखर महतो पर हुई फायरिंग (Shekhar Mahto Firing Case) में उनके सहकर्मी देवाशीष मुखर्जी और चालक गंगाप्रसाद जख्मी हो गए थे।
इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया
गिरफ्तार (Arrest) आरोपितों (Accuse) में रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी आदित्यपुर सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, प्रकाश चौधरी, मोनू तिवारी, हेमंत कुमार पांडेय और सदर थाना क्षेत्र निवासी मो सद्दाम हुसैन शामिल हैं।
सभी की गिरफ्तारी (Arrest) रांची से ही हुई है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर एक ऑटोमेटिक (Automatic Pistol) एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।
सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
SSP प्रभात कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को जमीन कारोबारी शेखर महतो पर फायरिंग (Firing) की गई थी। इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार (Arreste) किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपित (Accuse) सद्दाम शेखर का पार्टनर है। सद्दाम ने ही आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को हत्या (Murder) की सुपारी दी थी।
शेखर अपने अन्य पार्टनर के साथ मिलकर रांची में जमीन का कारोबार कर रहा है। इसी बीच सद्दाम से उसका विवाद हो गया था।
घटना (Incident) के दिन सद्दाम ने ही उसे फोन कर धालभुमगढ बुलाया था। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।