रामनवमी को लेकर साहिबगंज के में फ्लैग मार्च

इस मौके पर सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) चलाते हुए SDPO ने यातायात

News Update
1 Min Read

साहिबगंज : राज्य भर में Ram Navami को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी दौरान उधवा प्रखंड में पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया।

राजमहल SDPO प्रदीप उरांव व CO राहुल देव के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने उधवा चौक से जंगलपाड़ा, फुदकीपुर, मनिहारी टोला होते हुए कटहलवाड़ी व दियारा क्षेत्र के अमानत क्षेत्र में मार्च किया।

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से जुलूस (Procession) के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की और कहा कि किसी प्रकार की सूचना फौरन पुलिस को दें।

सड़क सुरक्षा अभियान

इस मौके पर सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) चलाते हुए SDPO ने यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट व वाहन के कागजात के साथ ही चलने की भी अपील की।

मौके पर इंस्पेक्टर (Inspector) राजीव, थाना प्रभारी राकेश कुमार व कुंदनकांत विमल, मनोज शर्मा, अजय सिंह, इकबाल खान सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article