Kharge made 3 leaders observers: झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का ऐलान होते ही कांग्रेस सक्रिय हो गयी है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इनमें कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी और तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का मालू शामिल हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन और प्रचार में इनकी अहम भूमिका होगी। इस संबंध में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी KC Venugopal ने अधिसूचना जारी कर दी है।