लोहरदगा में हथियार तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिला पुलिस ने Illegal Weapons (अवैध हथियार) की तस्करी (Smuggling) करने वाले गिरोह चार आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके पास से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है

एसपी आर रामकुमार ने बुधवार को पत्रकार वार्ता (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना पर सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के तिवारी दूरा, जयनाथपुर, महादेव टोली में छापेमारी (Raid) अभियान चलाया गया।

इसमें जयनाथपुर निवासी उत्तम कुमार वर्मा, तिवारी दुरा निवासी अभिषेक मेहता, तिवारी दुरा कोयरी मुहल्ला निवासी विवेक कुमार महतो तथा महादेव टोली निवासी संटू कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 252/22 धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article