लातेहार: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) कर बुधवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अपराधियों में चंदवा थाना क्षेत्र निवासी तीन चोर सुनीलाल उरांव ,गौतम कुमार सिंह और गुड्डू सिंह के अलावा चोरी का सामान खरीदने वाला बालूमाथ निवासी सोनार सागर सोनी शामिल है।
पुलिस ने इनके पास से चोरी के 95 हज़ार रुपए नगद के अलावे लगभग दो लाख रुपए के चोरी के जेवरात बरामद हुए हैं।
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि इन चोरों के द्वारा कुछ दिन पूर्व बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चेताग गांव निवासी खुशबू पांडेय के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले की छानबीन के लिए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मामले की छानबीन के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापामारी कर गिरोह के सरगना सुमीलाल उरांव को गिरफ्तार किया।
चोरों की बैंक अकाउंट की भी की जा रही है जांच
उसी के निशानदेही पर दो अन्य चोरों को भी गिरफ्तारी की गई। पूछताछ (Inquiry) के दौरान सभी चोरों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
चोरों ने बताया कि बालूमाथ निवासी सागर सोनी उनसे चोरी के गहने खरीदता है। इसके बाद पुलिस ने सागर सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया ।
चोरों और सुनार से मिली निशानदेही के आधार पर पुलिस ने छापामारी (Raid) कर चोरी के सामान तथा नगद पैसे बरामद किए।
SP ने बताया कि चोरों ने स्वीकार किया है कि चोरी के कुछ पैसे उन्होंने बैंक में भी जमा कर रखे हैं। गिरफ्तार चोरों के बैंक अकाउंट (Bank account) की भी जांच की जा रही है।