हजारीबाग में बस और ट्रक की भिड़ंत में चार की मौत, 29 घायल

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में शनिवार रात करीब 2:30 बजे भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 29 लोग घायल (Injured)हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

कनॉदापानी के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई

बताया जाता है कि साईंराम नामक बस गया से हजारीबाग के रास्ते ओडिशा जा रही थी। हजारीबाग चौपारण GT रोड दनुआ घाटी के पास टैंकर पलटने के कारण कई बसों ने रूट बदलते हुए कटकमसांडी-बहिमार रास्ते को चुना था। इसी बीच कनॉदापानी के पास ट्रक से भिड़ंत (Collide With Truck)हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Share This Article