रांची कांके में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कांके थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के पांच बाइक बरामद किया है।

गिरोह (Gang) के गिरफ्तार सदस्यों में ओरमांझी निवासी तरुण कुमार महतो, दिलीप कुमार साहू, अविनाश महतो और चंदन कुमार महतो शामिल है। इनके पास से चोरी के पांच बाइक बरामद किये गये हैं।

ग्रामीण SP Naushad Alam ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी के बाइक से ओरमांझी की ओर से रिंग रोड होते हुए मनातू की ओर जा रहा है।

चार चोरी के बाइक बरामद किये गये

सूचना के बाद कांके थाना प्रभारी अभास कुमार (Abhas Kumar) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मनातू चौक के पास चेकिंग शुरु की। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे, टीम के रुकने का इशारा करने पर दोनों भागने लगे। पुलिस ने टीम ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा।

कागजात मांगने पर दोनों ने बताया कि बाइक चोरी का है। इनके निशानदेही पर गिरोह के दो सदस्यों और चार चोरी के बाइक (Bike) बरामद किये गये।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article