नामकुम में छिनतई करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: नामकुम थाना पुलिस ने शहर में मोबाइल लूटने और छिनतई करने वाले गिरोह (Mobile Snatching Gang) के चार सदस्यों को पकड़ा है।

गिरोह के सदस्यों में कोकर हैदरअली निवासी संजीव कुमार , समीर कुमार और दो नाबालिग शामिल है। इनके पास से लूट और छिनतई (Robbery and Snatching) के नौ मोबाईल फोन और एक बाइक बरामद किये गये है।

ग्रामीण SP नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने बुधवार को बताया कि नामकुम निवासी सुशीला कुमारी ने थाने में तीन जुलाई को शिकायत की थी कि वह ट्यूशन पढ़ाने गयी थी।

मामले में चार लोगों को पकड़ा

वापस देर शाम अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में एक बाइक (Bike) पर सवार तीन अपराधियों ने उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गये।

SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सह थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान और तकनीकी सहायता (Research and Technical Support) से मामले में चार लोगों को पकड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article