खूंटी: अड़की थानांतर्गत गांव मदहातू टोला कोदे लेबे में गत 31 अगस्त की देर रात ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा सहित उसके पुत्र और बहू की हुई हत्या में शामिल चार और आरोपितों को Police ने गिरफ्तार (Arrest) कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गिरफ्तार (Arrest) आरोपितों में गांव के ही सोमा हरिबीना उर्फ दिकू (22 ) , एसी किरोन (20 ), बयार सिंह नाग उर्फ टोंटे सोमा (18 ) और गांव चुकलू टोला कुजियाबेड़ा राम हस्सा (25 ) शामिल हैं।
हत्याकांड में गांव के अधिकांश घरों के सदस्यों सहित 20 से अधिक लोग शामिल थे
आरोपित के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार तोनो को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह जानकारी SP अमन कुमार ने बताया कि फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए Police छापामारी जारी है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व Police ने मृतक ग्राम प्रधान के भतीजा सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्याकांड (Sensational Murder) का खुलासा किया था।
गिरफ्तारी (Arrest) के बाद Police को पता चला कि हत्याकांड में गांव के अधिकांश घरों के सदस्यों सहित 20 से अधिक लोग शामिल थे।