Whatsapp में आया मजेदार फीचर, अब आप चैटिंग के दौरान की गई गलती की कर सकेंगे सुधार

Newswrap

Tech Desk : Whatsapp में अक्सर आए दिन कुछ ना कुछ नए नए बदलाव किए जाते रहते हैं, इसी बीच वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स (Users) के लिए बेहद जरूरी फीचर (Feature) लेकर आया है।

इस फीचर का दुनिया भर के करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) को बेसब्री से इंतजार था। दरअसल हम वॉट्सऐप में चैटिंग (Chatting) के दौरान अक्सर गलत कॉन्टैक्ट (Contact) या ग्रुप (Group) में अपने मेसेज (Message) भेज देते हैं।

गलती का पता चलते ही फिर हम जल्दबाजी में उस मेसेज को Delete for everyone करने के बजाय Delete for me कर देते हैं। परन्तु, ऐसा करने से मेसेज हमारे तरफ से तो Delete हो जाता है, लेकिन जिसे वो मैसेज भेजा गया है वह इसे तब भी देख सकते हैं।

इस अजीब सी दुविधा से बचने के लिए वॉट्सऐप ने हम यूजर के लिए एक ज़बरदस्त फीचर को लांच किया है।

अब WhatsApp में आए इस नए फीचर की मदद से यूजर गलती से Delete for me हुए मेसेज को ‘Undo’ कर सकते हैं, इसका मतलब की अब आप अपने द्वारा की गई गलती को सुधार भी कर सकते हैं।

Whatsapp में आया मजेदार फीचर, अब आप चैटिंग के दौरान की गई गलती की कर सकेंगे सुधार Funny feature came in Whatsapp, now you will be able to rectify the mistake made during chatting

वॉट्सऐप ने इस नए फीचर की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी –

वॉट्सऐप की टीम ने इस नए फीचर (New Features) की जानकारी ट्वीट किए माध्यम से दि है। अब इस फीचर के द्वारा यूजर्स को गलती से डिलीट फॉर मी (Delete for me) हुए मेसेज को Undo करने के लिए 5 सेकंड तक का मौका मिलेगा।

यह फीचर आईफोन (iPhone) के साथ-साथ ऐंड्रॉयड फ़ोन (Android Phone) यूज़ करने वालोँ के लिए भी आया है। बात की जाए अगर इसके सपोर्ट सिस्टम की तो टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स में आसानी से और बिना किसी दिक्कत के काम भी करता है।

Whatsapp में आया मजेदार फीचर, अब आप चैटिंग के दौरान की गई गलती की कर सकेंगे सुधार Funny feature came in Whatsapp, now you will be able to rectify the mistake made during chatting

2017 में लांच किया गया था डिलीट फॉर एवरीवन (Delete for everyone) का ऑप्शन –

वॉट्सऐप ने साल 2017 में Delete for everyone के ऑप्शन को लॉन्च किया था। शुरुआत में WhatsApp आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को Delete करने के लिए डिलीट फॉर एवरीवन का आप्शन केवल 7 मिनट का समय देती थी।

हालांकि, इसी साल यानी की अगस्त 2022 में इस टाइम विंडो को बढ़ा कर 60 घंटे तक का कर दिया गया था।

Whatsapp में आया मजेदार फीचर, अब आप चैटिंग के दौरान की गई गलती की कर सकेंगे सुधार Funny feature came in Whatsapp, now you will be able to rectify the mistake made during chatting

जल्द ही डिसअपियरिंग मेसेज के नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे –

हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप यूजर्स के पास डिसअपियरिंग मेसेज (Disappearing Message) को अब सेव कर के रखने का भी ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर किसी के चैट में डिसअपियरिंग मेसेज को एक्सपायर होने से बचाएगा।

वॉट्सऐप कंपनी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर पर अभी काम कर रही है। जल्द ही इसे बीटा टेस्टिंग के लिए रोलआउट भी कर दिया जाएगा। हालाँकि यूजरस को इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.2.11 की जरूरत पड़ेगी।