बाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की और कई मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया। इसके अलावा रात्रि भोज पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) से PM मोदी ने हाथ मिलाया।
वार्षिक G-20शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, COVID-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों ने दुनिया में तबाही मचा दी है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चरमरा गई है।
भारत की G-20 की आगामी अध्यक्षता के संदर्भ में मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जब (गौतम) बुद्ध और (महात्मा) गांधी की धरती पर G-20 की बैठक होगी, तो हम सभी एकसाथ विश्व को शांति का ठोस संदेश देंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO ) ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत की।
मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक (British Prime Minister Sunak) से भी मुलाकात की। पिछले महीने सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद से दोनों के बीच आमने-सामने हुई यह पहली बातचीत थी।
मोदी ने नीदरलैंड के राष्ट्रपति मार्क रुट से भी मुलाकात की
PMO ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक ने चर्चा की।
PMO ने Tweet किया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से G-20शिखर सम्मेलन की शुरुआत पर संक्षिप्त चर्चा हुई। G-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
उन्होंने सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी साल से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने नीदरलैंड के राष्ट्रपति मार्क रुट से भी मुलाकात की।
PMO ने कहा कि मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा और आईएमएफ (Georgieva and the IMF) की उप प्रबंध निदेशक भारत में जन्मीं गीता गोपीनाथ से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास से भी मुलाकात की।