G20 : बैठक के बाद विदेशी मेहमानों ने किया सारनाथ का दौरा, विदेश मंत्री भी….

इसके बाद सभी मेहमान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सारनाथ दर्शन की अद्भुत स्मृतियों को साथ लेकर हम लोग आज Varanasi से प्रस्थान कर रहे हैं

News Aroma Media
4 Min Read

वाराणसी : Varanasi में चल रही G20 के विकास मंत्रियों की बैठक खत्म होने के बाद G20 के विदेशी मेहमानों (Foreign Guests) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक सारनाथ (Sarnath) का दौरा किया।

उनके साथ विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) भी मौजूद थे।

विदेशी प्रतिनिधियों ने वहां प्राचीन खंडहर, स्मारकों, धमेक स्तूप, उपदेश स्थल और संग्रहालय आदि को देखा।

विदेश मंत्री Dr. S Jaishankar भी ऐतिहासिक स्थल सारनाथ के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारियां देते नजर आए।

हालांकि विदेशी प्रतिनिधियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नियुक्त 115 Guides भी साथ में थे जो उन्हें हर जानकारियां प्रदान कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

G20 : बैठक के बाद विदेशी मेहमानों ने किया सारनाथ का दौरा, विदेश मंत्री भी…. G20: Foreign guests visited Sarnath after the meeting, foreign minister also….

धमेक स्तूप की परिक्रमा की

सारनाथ दौरे के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों ने गुप्तकाल में बने 43.6 मीटर ऊंचे और 28 मीटर चौड़े धमेक स्तूप (Dhamek Stupa) की परिक्रमा की।

साथ ही स्तूप पर लगे शिलापट्ट और गाइड से उसके इतिहास के बारे में जानकारियां लीं।

इस दौरान यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) का भी आयोजन किया गया।

इसके बाद सभी मेहमान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सारनाथ दर्शन की अद्भुत स्मृतियों को साथ लेकर हम लोग आज Varanasi से प्रस्थान कर रहे हैं।

G20 : बैठक के बाद विदेशी मेहमानों ने किया सारनाथ का दौरा, विदेश मंत्री भी…. G20: Foreign guests visited Sarnath after the meeting, foreign minister also….

महत्वाकांक्षी 7 वर्षीय कार्ययोजना को स्वीकारा

इससे पहले Varanasi में G20 विकास मंत्रियों के सम्मेलन ने G20 देशों द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) पर प्रगति में तेजी लाने के लिए भारत द्वारा प्रस्तुत एक महत्वाकांक्षी सात वर्षीय कार्य योजना को अपनाया।

इसके अतिरिक्‍त जलवायु परिवर्तन (Climate change) संबंधी लक्ष्‍यों की पूर्ति के लिए टिकाऊ जीवन शैली के संबंध में सहयोग और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्‍य से एक और दस्‍तावेज को बैठक में स्‍वीकार किया गया।

विकास मंत्रियों द्वारा अपनाए गए परिणाम दस्तावेज 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समूह के शिखर सम्मेलन में G20 नेताओं द्वारा विचार के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे।

परिवर्तनकारी कार्रवाई को आगे बढ़ाने का आश्वासन

अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि SDG पर कार्य योजना न केवल विकास एजेंडे के लिए एक मजबूत G20 प्रतिबद्धता को प्रेरित करेगी बल्कि तीन प्रमुख क्षेत्रों में परिवर्तनकारी कार्रवाइयों को आगे बढ़ाएगी।

इसके अलावा विदेशी मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लाइफ स्टाइल को लेकर G-20 देशों के बीच विचार-विमर्श किया गया।

यहां पर भारत की लाइफस्टाइल को मॉडल (India’s Lifestyle Model) की तरह पेश किया गया। बैठक के दौरान लाइफ स्टाइल के 9 सिद्धांत तय किए गए।

11 से 13 जून तक चली बैठक

बैठक में विदेश मंत्री S. Jaishankar ने कहा कि भारत वैश्विक दक्षिण की आवाज बन गया है और उसने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में वित्तीय अंतर और ऋण चुनौतियों के मुद्दों को उठाने की कोशिश की है।

G20 की अध्यक्षता संभालने के बाद भारत द्वारा लाए गए बड़े बदलाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के दृष्टिकोण ने G20 के फोकस पर विकास को वापस लाया है और वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए आशा जगाई है।

वाराणसी में विकास मंत्रियों की यह बैठक 11 जून से शुरू हुई थी जो 13 जून को सारनाथ दौरे के साथ संपन्न हो गया।

Share This Article