भोपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (National Presidency) के लिए होने वाले चुनाव के लिए गहमागहमी तेज है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार सांसद शशि थरुर (Shashi Tharoor) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जोरों पर है।
इसी बीच मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को रिमोट से चलने वाला अध्यक्ष चाहिए।
अध्यक्ष बलि का बकरा बनेगा
शुक्रवार काे मंत्री सारंग ने कहा कि शशि थरूर ने 10 जनपथ पर नाक नहीं रगड़ी, इसलिए उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है।
थरूर अगर चमचागिरी करते है तो इज्जत मिलती, राहुल (Rahul Gandhi) और सोनिया (Sonia Gandhi) की चमचागिरी करते तो इज्जत मिलती।
वहीं, खडगे पहले ही कह चुके है कि अध्यक्ष बलि का बकरा बनेगा। बकरे को जब बलि दी जाती है तो पहले सजाया जाता है। इसी तरह खडगे के गले में माला डाली जा रही है।
गांधी परिवार की फिक्सिंग
मंत्री सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि थरूर को समझना चाहिए कि यह सब गांधी परिवार की फिक्सिंग है।
गांधी परिवार को रिमोट से चलने वाला एक अध्यक्ष चाहिए। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान (Vote) होना है।