भाजपा नेता नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी, पत्र भेजने वाले ने…

News Update
2 Min Read

Gangrape threat to Navneet Rana: पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) को धमकी भरा लेटर मिला है। लेटर में नवनीत को गैंगरेप की धमकी दी गई है।

साथ ही कहा कि उनके घर के सामने गाय को काटा जाएगा। पत्र भेजने वाले ने खुद का नाम आमिर बताया है। उसने 10 करोड़ की फिरौती भी मांगी है। साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा। आरोपी ने लेटर में अपना फोन नंबर भी लिखा है।

पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है नवनीत ने

लेटर में नवनीत राणा को लेकर कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उनके पति रवि राणा के लिए अभद्र बातें लिखी गईं।

रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने राजापेठ पुलिस (Rajapeth Police) में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस से नेता बनीं नवनीत राणा, विवादों से नाता रहा नवनीत राणा एक फिल्म एक्ट्रेस और राजनेता हैं।

नवनीत ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। साल 2014 में NCP के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं।साल 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बार उन्होंने शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को हराकर लोकसभा चुनाव जीता। 2024 लोकसभा चुनाव में वह BJP में शामिल हुईं। महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने नवनीत राणा को 19,731 वोटों से हराया।

Share This Article