खराब मौसम के कारण नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

News Alert
1 Min Read

गया/पटना: खराब मौसम (Bad Weather) के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के हेलिकॉप्टर (Helicopter) को शुक्रवार को गया में आपात स्थिति में उतारा गया। एक Senior अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कुमार औरंगाबाद, जहानाबाद और गया जिलों के सूखा प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर थे।

मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से Patna के लिए रवाना हो गये

मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विनय कुमार ने गया में पत्रकारों को बताया, ‘‘Patna लौटते वक्त खराब मौसम के कारण Helicopter को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर आपात स्थिति में उतारा गया।’’

उन्होंने कहा कि जब मौसम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से Patna के लिए रवाना हो गये।

अपर्याप्त बारिश के कारण Bihar के विभिन्न हिस्सों में सूखे जैसी स्थिति है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुमार ने जुलाई में कहा था कि उनकी सरकार मानसून (Monsoon) की स्थिति पर नजर रखे हुए है और Bihar में बारिश कम होने की स्थिति में वह (Government) आवश्यक कदम उठाना शुरू करेगी।

Share This Article