नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) आज अपना 51वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं।
गिली नाम से प्रसिद्ध गिलक्रिस्ट क्रिकेट इतिहास के सफलतम विकेटकीपर (Wicket Keeper) में शुमार हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी इन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा रन (5,570) और सर्वाधिक शतक (17) बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। यही नहीं इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले छक्कों का शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
गिलक्रिस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में दूसरे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने 396 मैचों में 905 शिकार किए हैं। इस बीच उन्होंने 813 कैच और 92 स्टंपिंग की हैं।
खेल के साथ ही इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी ईमानदारी का भी लोहा मनवाया है जिसने सबको अपना मुरीद बना लिया।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
इसका एक नमूना 2003 विश्व कप (World Cup) के दौरान मिला जब वह श्रीलंकाई गेंदबाज की अपील के बाद अंपायर के नॉटआउट करार दिए जाने के बावजूद पवेलियन लौट गए थे। ऐसा वाकया एक बार नहीं बल्कि कुल 12 बार हुआ जब गिलक्रिस्ट खुद आउट मांगकर पवेलियन लौटे गए हों।
गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन विश्व कप (1999, 2003 और 2007) जीतने वाले खिलाड़ी हैं। वह अब भी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने 2007 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 104 गेंदो पर ताबड़तोड़ 149 रन बनाए थे जो विश्व कप (World Cup) फाइनल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।