गिरिडीह में अवैध माईका खदान धंसने से एक की मौत

News Update
1 Min Read

Illegal Maika in Giridih: गिरिडीह जिले के अभ्रक बाहुल गांवा थाना इलाके के बेलाखूंटा में माइका की अवैध खदान धंसने (Illegal Mine Collapse) से एक किशोरी की मौत हो गई जबकि एक अन्य बाल श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को खदान में तीन बच्चे ढिबरा (माईका) निकालने घुसे थे। इसी दौरान खदान का हिस्सा अंदर से भरभरा कर धंस पड़ा, जिसमें 17 वर्षीय मुन्नी कुमारी और 16 वर्षीय वीरेंद्र कुमार दब गए।

थाना प्रभारी भी स्वास्थ केंद्र पहुंचे

दोनों को किसी तरह बाहर निकालकर स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहं, डॉक्टर ने मुन्नी कुमारी को मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान परिजन किसी तरह मामले को दबाने के प्रयास में थे लेकिन डॉक्टर ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी महेश को दी।

थाना प्रभारी भी स्वास्थ केंद्र पहुंचे। पुलिस अब जानकारी जुटाने में लगी है कि माइका का अवैध खदान (Illegal Mine) किसका है और अवैध तरीके से खदान का संचालन कौन कर रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article