गिरिडीह: Giridih SP अमित रेणु (Amit Renu) ने जिले में चार थाना प्रभारियों का तबादला (Transfer) किया है। जिन थानेदारों का तबादला किया गया उसमें देवरी के पूर्व थानेदार सरोज सिंह चौधरी को स्वास्थ कारणों (Health Reasons) से अवकाश देते हुए पुलिस केन्द्र भेजा गया।
जबकि उनके स्थान पर देवरी के नए थानेदार के रुप में बेंगाबाद के SI सुरज कुमार को देवरी का प्रभार सौंपा गया।
थानेदारों को 24 घंटे के भीतर प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया
खुखरा के पूर्व थानेदार सोमा उरांव को जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक क्षेत्र के महतोडीह पिकेट का प्रभारी बनाया गया। मुफ्फसिल थाना में बतौर SI पोस्टेड संतोष मंडल को अहिल्यापुर का नया थानेदार बनाया गया और खुखरा थाना में पहले से नियुक्त SI अजीत महतो को खुखरा का नया प्रभारी बनाया गया।
SP ने तबादला करने के साथ सभी थानेदारों को 24 घंटे के भीतर प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।