जमशेदपुर : जिले के सीतारामडेरा थाना (Sitaramdera Police Station) अंतरर्गत भालुबासा के राजकीयकृत हरिजन मध्य उच्च विद्यालय (Governmentized Harijan Middle High School) की चौथी कक्षा की छात्रा (Student) के साथ छेड़खानी (Molestation) का मामला प्रकाश में आया है।
घटना 12 दिसंबर सोमवार की है। इस मामले को लेकर मंगलवार को सीतारामडेरा पुलिस हरिजन हाई स्कूल पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छात्रा के परिजन (Relatives) भी पुलिस के साथ थे। इस मामले में छात्रा के परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत जांच की जा रही है।
नशेड़ी आया था बच्ची के पास
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि सोमवार की दोपहर छुट्टी के बाद छात्रा स्कूल से बाहर आई थी। इस दौरान कोई नशेड़ी उसके पास आया और बहला-फुसलाकर छात्रा को अपने साथ ले गया और छेड़खानी (Molestation) करने लगा।
लोगों ने शोर मचाया तो वह छोड़कर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार (Arrest) कर उसे सजा दी जाएगी।